पूर्व मंत्री मधुकर पिचड का नासिक अस्पताल में निधन, शरद पवार ने जताया दुख
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री मधुकर पिचड (84) का शुक्रवार को नासिक के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह पछले कुछ समय से बीमार थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और पिचड के पूर्व सहयोगी छगन भुजबल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले ब्रेन स्ट्रोक के बाद मधुकर पिचड को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। छगन भुजबल ने बताया, “उन्हें संक्रमण हो गया था और पांच-छह दिन पहले उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
शरद पवार ने जताया दुख
मधुकर पिचड के निधन पर एनसीपी-एसपी के प्रमुख शरद पवार ने भी दुख जताया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने एक पोस्ट में अपना दुख व्यक्त किया। शरद पवार ने एक्स पर लिखा, ‘मेरे पुराने सहयोगी मधुकरराव पिचड़ का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। अपने राजनीतिक जीवन के दौरान उन्होंने आदिवासी समुदाय की स्थिति और आवाज को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका करियर हमेशा याद रखा जाएगा।’ इसके अलावा शरद पवार ने मधुकर पिचड के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मधुकर पिचड को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।