प्रदेश में जितनी नियुक्तियां 20 वर्ष में नहीं हुई हैं उससे ज्यादा उनके ढाई वर्ष के कार्यकाल में हो चुकी हैं: पुष्कर सिंह धामी
चंपावत। शुक्रवार को लोहाघाट में मल्लिकार्जुन स्कूल के नवनिर्मित भवन का अनावरण करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में जितनी नियुक्तियां 20 वर्ष में नहीं हुई हैं उससे ज्यादा उनके ढाई वर्ष के कार्यकाल में हो चुकी हैं। सरकार युवाओं को नौकरी में नियोजित करने के साथ स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने, पारदर्शिता लाने पर जोर दे रही है।
धामी ने कहा राज्य का मूल स्वरूप बिगाड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। सरकार सशक्त भू-कानून लाने को प्रतिबद्ध है। पिछले कुछ समय में पुराने कानून से जिस तरह भू-माफियाओं पर नकेल कसी गई है उससे माफिया सहमे हुए हैं। अनुमति के विपरीत भू-उपयोग करने वालों की जमीन को सरकार जब्त करेगी।
जनभावना के अनुरूप नया भू-कानून बनाने के लिए आमजन से संवाद कर सुझाव लिए जा रहे हैं। प्रदेशवासी डीएम के माध्यम से सुझाव दे सकते हैं। सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लेकर माडल स्थापित किए हैं। ढाई वर्ष में 19 हजार पदों पर नियुक्ति प्रकिया संपन्न करवाकर रोजगार देने का काम किया है। नकल विरोधी काननू, समान नागरिक संहिता, सतत विकास लक्ष्य, बेरोजगारी दर का भी उल्लेख किया।
धामी बोले प्रदेश के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा दिलाना सरकार का उद्देश्य है। बच्चे की प्राथमिक शिक्षा माता-पिता से शुरू होती है। स्कूल पाठ्यक्रम के साथ संस्कार व व्यक्तित्व विकास की शिक्षा देते हैं। नई शिक्षा नीति ने प्राचीन शिक्षा के समग्र दृष्टिकोण को फिर से शिक्षा की अवधारण में शामिल किया है। उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने आजादी की शताब्दी तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। युवाओं ने वैज्ञानिक सोच अपनाने पर जोर दिया।