Main Slideप्रदेशराष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के छतरपुर में 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में 12वीं के एक छात्र ने स्कूल परिसर में ही प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक प्रिंसिपल का नाम सुरेंद्र कुमार सक्सेना है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी विक्रम सिंह, एसपी अगम जैन सहित टीम स्कूल पहुंची। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस ने छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी छात्र फरार है।

ये पूरा मामला मामला ओरछा रोड थाना क्षेत्र के धमोरा गांव में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। आरोपी 12वीं का छात्र ढिलापुर गांव का रहने वाला है। उसने प्रिंसिपल के पीछे बाथरूम में जाकर घटना को अंजाम दिया। सिर में गोली मारकर आरोपी छात्र प्रिंसिपल की ही स्कूटी लेकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश के साथ ही हत्या के कारण का अभी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी प्रजापति ने बताया कि ‘मुझे जानकार मिली है कि आरोपी छात्र का नाम सलभ यादव है। आरोपी ने टॉयलेट में प्रिंसिपल को सिर में गोली मारी है। इसके अलावा मुझे अभी किसी तरह की जानकारी नहीं है। क्या विवाद हुआ था अभी इसकी भी जानकारी नहीं है। मैं शिक्षकों से मामले की जानकारी ले रहा हूं।’ फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close