बीजेपी सांसद संबित पात्रा का तीखा बयान, राहुल गांधी को कहा देशद्रोही
नई दिल्ली। बीजेपी ने राहुल गांधी पर अब तक सबसे तीखा अटैक किया है। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर देशद्रोही होने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं उन्हें उच्च दर्जे का गद्दार तक कह दिया। अपनी बात को रखने के दौरान पात्रा ने इस त्रिकोण के सारे किरदारों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि आखिर वो राहुल गांधी को देशद्रोही क्यों कह रहे।
बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस, अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के भारत को अस्थिर करने के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक फ्रांसीसी अखबार ने 2 दिसंबर को एक रिपोर्ट प्रकाशित की। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने गुरुवार को इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने जॉर्ज सोरोस, OCCRP और राहुल गांधी के कनेक्शन का भी जिक्र किया।
फ्रेंच रिपोर्ट का जिक्र कर बीजेपी का राहुल पर अटैक
फ्रेंच अखबार की इस रिपोर्ट का शीर्षक था, ‘द हिडन लिंक्स बिटवीन अ जाइंट ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म एंड द यूएस गवर्नमेंट’। इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि जॉर्ज सोरोस ने OCCRP को फंड किया था। हालांकि, सरकारी सूत्रों ने कहा कि यह रिपोर्ट भारत की विकास यात्रा पर सीक्रेट अटैक है। बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर OCCRP को तकलीफ होती है, तो राहुल गांधी रोते हैं। अगर राहुल गांधी रोते हैं, तो OCCRP को तकलीफ होती है। ये दो शरीर लेकिन एक आत्मा हैं