Main Slideराष्ट्रीय

राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे मिली नोटों की गड्डी, बीजेपी ने साधा निशाना

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित सीट पर नोटों की गड्डी मिली है। दरअसल राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि कल सदन के स्थगित होने के बाद जब सफाई हुई तो सीट नंबर 222 से नोटों की गड्डी मिली। बता दें कि ये सीट तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। अभिषेक मनु सिंघवी के सीट के नीचे से नोटों के बंडल मिलने पर बीजेपी विपक्ष को निशाने पर ले रही है। वहीं अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि वो संसद सिर्फ 500 रुपये लेकर जाते हैं।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। ये मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और ये जांच चल रही है।’

इसके बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब दिया और कहा कि सभापति ने कहा कि मामले की जांच हो रही है। जब तक जांच नहीं होती और जब तक सीट पर नोट मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं होती, तब तक उसका नाम नहीं बोलना चाहिए। बीजेपी के सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई तो खड़गे ने कहा कि आप सब झूठे हैं। ऐसा चिल्ला कर काम करते हैं देश को बदनाम कर रहे हैं। जब तक किसी मामले की जांच चल रही है, उसका नाम नहीं ले सकते।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close