‘पुष्पा 2: द रूल’ की शानदार ओपनिंग 175 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई
मुंबई। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 द रूल, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. मूवी ने फर्स्ट डे टिकट खिड़कियों पर रिकॉर्ड-ब्रेकिंग नंबर लाए. यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने की वाली तेलुगू फिल्म बन गई. पुष्पा 2 तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर अल्लू अर्जुन का कितना जादू चला.
पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़
सैकनिल्क के अनुसार, तेलुगु फिल्म ने पहले दिन 165 करोड़ रुपये कमाए. बुधवार को फिल्म की कुछ स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जहां से 10.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. जिसके बाद पुष्पा 2 का नेट कलेक्शन 175.1 करोड़ रुपये है. हिंदी वर्जन में 67 करोड़ रुपये, तेलुगु संस्करण में 95.1 करोड़ रुपये, तमिल वर्जन में 7 करोड़ रुपये, कन्नड़ संस्करण में 1 करोड़ रुपये और मलयालम संस्करण ने कुल 5 करोड़ रुपये की कमाई हुई.