शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में विपक्ष ने किया हंगामा, सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर भी इंडिया ब्लॉक के अंदर खींचतान शुरू
नई दिल्ली। शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में विपक्ष हंगामा करके भले ही माहौल गर्म करने की कोशिश में लगा है लेकिन विपक्ष के अंदर सब कुछ ठंडा नजर आ रहा है। लोकसभा में सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर भी इंडिया ब्लॉक के अंदर खींचतान शुरू हो गई है। 18वीं लोकसभा की नई सिटिंग व्यवस्था के तहत अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को दूसरी पंक्ति में सीट दी गई है जिससे समाजवादी पार्टी नाराज हो गई है।
कांग्रेस ने अयोध्या सांसद को पीछे क्यों भेजा?
अखिलेश यादव की नाराजगी इस बात से है कि सिटिंग व्यवस्था में बदलाव करने से पहले उन्हें जरूर विश्वास में लिया जाना चाहिए था। इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस प्रमुख विपक्षी दल है और उसे अपने सहयोगी दलों को सीटें आवंटित करनी होती है। इंडिया गठबंधन में कांग्रेस विपक्षी दल में प्रमुख है। उसी को अपने सहयोगी दलों के लिए सीटें आवंटित करनी होती है। कांग्रेस ने पहली पंक्ति में सपा सांसदों के बैठने की संख्या दो को घटा दिया है। कांग्रेस ने अगली पंक्ति में अब एक सीट कर दी है, यानी अखिलेश यादव ही अगली पंक्ति में बैठेंगे। इसी बात को लेकर अखिलेश यादव नाराज हो गए हैं।
डिंपल यादव ने स्पीकर के सामने उठाया मामला
उधर, डिंपल यादव ने इस मामले को स्पीकर के सामने उठाया और उन्होंने स्पीकर से आगे की पंक्ति में एक और सीट देने के लिए अनुरोध किया। डिंपल यादव ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि वो हमारी बात सुनेंगे। अवधेश अब तक पहली पंक्ति में नेता विपक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बगल में बैठते थे। अब वह अखिलेश के पीछे वाली पंक्ति में बैठे दिखाई देते हैं।