Main Slideव्यापार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूरे देश को देने वाली है बड़ी खुशखबरी, पढ़ने वाले का होगा फायदा

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद से पूरे देश को एक बड़ी खुशखबरी देने जा रही हैं। दरअसल, निर्मला सीतारमण बैंकों में नॉमिनी से जुड़े नियमों में एक बड़े संशोधन के लिए बिल पेश करने जा रही हैं। ये बिल, बैंकों में खाताधारकों को अपने बैंक खाते के लिए एक से ज्यादा नॉमिनी बनाने का ऑप्शन उपलब्ध कराएगा। इस प्रस्तावित संशोधन के तहत, खाताधारक अपने बैंक खाते के लिए 4 लोगों को नॉमिनी बना सकेगा। इसके साथ ही, खाताधारक ये भी तय कर सकेगा कि किस व्यक्ति को कितनी हिस्सेदारी देनी है।

मॉनसून सत्र में भी पेश किया गया था बिल

मौजूदा नियमों के तहत, एक खाताधारक अपने बैंक खाते के लिए सिर्फ 1 नॉमिनी ही बना सकता है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि खाताधारक की मृत्यु के बाद उसके खाते में जमा सारे पैसे (100 प्रतिशत), सिर्फ 1 व्यक्ति को ही मिलेंगे, जिसे उसने नॉमिनी बनाया था। बताते चलें कि इस बिल को इस साल के मॉनसून सत्र में भी पेश किया गया था। अब इसे दोबारा, शीतकालीन सत्र में लिस्ट किया गया है।

4 अलग-अलग लोगों को नॉमिनी बना सकेंगे खाताधारक

नए नियमों के बाद, कोई भी व्यक्ति अपने बैंक खाते के लिए अपनी पत्नी के साथ-साथ अपनी मां, पिता, बेटा, बेटी, भाई, बहन या किसी भी 4 व्यक्ति को नॉमिनी बना सकेगा। इसके साथ ही खाताधारक ये भी तय कर सकेगा कि नॉमिनी बनाए गए किस व्यक्ति को कितने पैसे देना चाहता है। बैंक खातों के लिए नॉमिनी बनाना बहुत जरूरी होता है। जो खाताधारक की मृत्यु के बाद, उसके बैंक खाते में जमा सारे पैसों को बिना किसी दिक्कत और अड़चन के उसके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को दे दिए जाते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close