Main Slideखेल

रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर मिले बचपन के दो दोस्त

मुंबई। मुंबई में तीन दिसंबर को रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर उनके बचपन के 2 अहम शिष्य भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और जिगरी दोस्त सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली शामिल हुए। सचिन और कांबली को काफी लंबे समय के बाद एक साथ देखा गया। सचिन और कांबली ने क्रिकेट के शुरुआती गुण रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन में हासिल किया था। वहीं से दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती भी हो गई थी।

कांबली ने पकड़ लिया था सचिन का हाथ

रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर सचिन और कांबली की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें जब सचिन खुद कांबली के पास जाकर उनसे मिले तो कांबली ने उनका हाथ पकड़ लिया। सचिन को अपने पास देख कांबली भी थोड़ी देर के लिए हैरान रह गए वहीं इस दौरान कांबली काफी इमोशनल भी हो गए थे। बाद में उन्होंने सचिन का हाथ तो छोड़ दिया लेकिन वह उन्हें जाते हुए काफी गौर से देख रहे थे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close