Main Slideराष्ट्रीय

गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित एक कंपनी में ब्लास्ट, चार कर्मचारियों की मौत

गुजरात। गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित एक कंपनी के ब्लास्ट की बड़ी घटना सामने आई। इस घटना में वहां काम कर रहे चार कर्मचरियों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि रासायनिक प्रक्रिया के दौरान विस्फोट हुआ। इस दौरान वहां पर काम कर रहे चार मजदूरों इसकी चपेट में आ गए। इसके बाद उनकी मौत हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि एमई प्लांट में स्टीम प्रेशर पाइप फटने के कारण ब्लास्ट हुआ। सूचना पर फैक्टरी इंसपेक्टर, जीपीसीबी के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

कब क्या हुआ?

जानकारी के अनुसार भरूच जिले के अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक फैक्टरी के भंडारण टैंक में विस्फोट हुआ। इसमें चार श्रमिकों की मौत हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब श्रमिक औद्योगिक अपशिष्ट उपचार करने वाली कंपनी ‘डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के परिसर में एक भंडारण टैंक के ऊपर काम कर रहे थे। चावड़ा ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close