Main Slideराष्ट्रीय

मशहूर हीरा कारोबारी और राज्यसभा सांसद गोविंद ढोलकिया ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेंट किया “नवभारत रत्न”

नई दिल्ली। मशहूर हीरा कारोबारी और राज्यसभा सांसद गोविंद ढोलकिया ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक खास भेंट दी है। दरअसल गोविंद ढोलकिया ने पीएम नरेंद्र मोदी को भारत के नक्शे के आकार में तराशे गए प्राकृतिक हीरे को उन्हें भेंट किया है। बता दें कि इस हीरे को ‘नवभारत रत्न’ नाम दिया गया है। भारत के नक्शे के आकार में तराशा गया एक प्राकृतिक हीरा, जिसे “नवभारत रत्न” नाम दिया गया है। यह 2.120 कैरेट का उत्कृष्ट हीरा भारत की एकता, सुंदरता और अनंत चमक का प्रतीक है, जिसे सूरत के कुशल शिल्पकारों ने बड़ी बारीकी और मेहनत से तैयार किया है।

लगभग 3700 मिनट की मेहनत, योजना और बारीक प्रक्रिया के बाद यह हीरा तैयार हुआ है। यह न केवल देश की समृद्धि का प्रतीक है, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य को समर्पित एक श्रद्धांजलि भी है।

“नवभारत रत्न” हीरे की उत्कृष्टता कारीगरी और समर्पण का जीता-जागता प्रमाण है, जो रत्न कलाकार राजेशभाई कछाड़िया और विशालभाई इटालिया जैसे विशेषज्ञों की मेहनत से साकार हुआ। राजेशभाई, जिन्होंने SRK में 14 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है, ने भारत का नक्शा तैयार करने में 40 घंटे का समय दिया, और अपने कार्य को एक सैनिक के बलिदान के समान माना। उनका उत्साह गुजरात से उनकी गहरी भावनात्मक जुड़ाव से प्रेरित था। वहीं, विशालभाई, जो एसआरके में 6 वर्षों से कार्यरत हैं, ने इस हीरे की गिर्डल को 22 घंटों तक बारीकी से पॉलिश किया। दोनों ने मिलकर “नवभारत रत्न” को जुनून, कौशल और एक उज्जवल भविष्य की दृष्टि से परिपूर्ण किया।”नवभारत रत्न” केवल एक हीरा नहीं है; यह भारत के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है, जिसे हमारे कुशल शिल्पकारों ने प्रेम और दूरदृष्टि के साथ गढ़ा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close