पुष्पा 2 को लेकर दीवानगी सातवें आसमान पर, रिलीज होने से पहले बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल
मुंबई। अल्लू अर्जुन के फैंस और सिने प्रेमियों के बीच पुष्पा 2 को लेकर दीवानगी सातवें आसमान पर है। पुष्पा 2 के लिए एडवांस टिकट की बिक्री कुछ दिन पहले शुरू हुई थी और ये फिल्म अब हर बड़ा रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े स्पष्ट रूप से अल्लू अर्जुन की स्टार पावर को दिखाती है। पुष्पा 2 ने एडवांस बुकिंग के शुरू होने के 3 दिनों के अंदर ही छप्परफाड़ कमाई कर ली है। तो चलिए आपको बताते हैं कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ने प्री टिकट सेल में अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है।
एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2 का जलजला
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में भारत में 2 मिलियन से अधिक टिकट बेचे हैं। इतना ही नहीं, इस एडवांस टिकट सेल से नेट कलेक्शन फिल्म की रिलीज से पहले ही 77.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि इसकी रिलीज में अभी भी पूरा एक दिन बाकी है। पुष्पा 2 भारत में 28,447 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हो रही है, जिसमें हिंदी वर्जन का बड़ा योगदान है। बेचे गए इन 2 मिलियन टिकटों में से लगभग आधे ओरिजनल तेलुगु वर्जन से हैं। भारत में एडवांस टिकट सेल से नेट कलेक्शन वर्तमान में 62.22 करोड़ रुपये है। पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।