Main Slideराष्ट्रीय

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला

अमृतसर। पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है. उनके ऊपर अमृतसर में फायरिंग हुई है. हालांकि जानकारी के मुताबिक वे बाल-बाल बच गए हैं. तत्काल उन्हें घेर लिया गया और सुरक्षा मुहैया कराई गई है. सुखबीर सिंह बादल को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

स्वर्ण मंदिर के बाहर दरबान बनकर सजा काट रहे

जानकारी के मुताबिक यह हमला तब हुआ जब सुखबीर सिंह बादल अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के बाहर दरबान बनकर सजा काट रहे थे. इसी दौरान एक हमलावर आया और उसने बंदूक निकाली. जैसे ही उसने बंदूक निकाली, सुखबीर सिंह बादल के आसपास खड़े उनके लोगों ने तत्काल उसे देख लिया और वहीं दबोच दिया. गनीमत यह रही कि सुखबीर सिंह बादल को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन यह उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है.

क्यों दी गई थी सजा

आपको बता दें कि पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल (स्वर्ण मंदिर) में सोमवार को अकाल तख्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई थी. इस सजा के तहत सुखबीर बादल को एक घंटा बाथरूम साफ करने. फिर लंगर घर में जाकर जूठे बर्तन धोने का आदेश दिया था. इस कजा के तहत उनको इन सब के बाद कीर्तन सुनना होगा. साथ ही श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा.

जत्थेदार रघबीर सिंह ने सजा सुनाते हुए कहा था कि सुखबीर सिंह बादल को चोट के चलते श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) के घंटाघर के बाहर ड्यूटी करनी है. ये ड्यूटी वह व्हीलचेयर पर बैठ कर देंगे. जत्थेदार ने कहा कि सुखबीर बादल समेत कोर कमेटी मेंबर और साल 2015 कैबिनेट मेंबर रहे नेता 3 दिसंबर को 12 बजे से लेकर 1 बजे तक बाथरूम साफ करेंगे. इसके बाद वह नहाकर लंगर घर में सेवा करेंगे. साथ ही उन्हें एक घंटा बैठकर कीर्तन सुनना होगा.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close