Main Slideशिक्षा

बिहार सरकार ने रद्द की ये भर्ती परीक्षा, गड़बड़ी के मिले थे सबूत

पटना। बिहार सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) के संविदागत पदों पर चयन के लिए ली गई व ली जाने वाली ऑनलाइन परीक्षा रद्द कर दी है। इस भर्ती परीक्षा में सरकार को जांच में गड़बड़ी के सबूत मिले थे। बिहार सरकार इस भर्ती अभियान के जरिए सीएचओ के 4500 पदों पर भर्ती करना चाहती है। इसके लिए आनलाइन सीबीटी टेस्ट परीक्षा के जरिए भर्ती होनी है।

नेशनल हेल्थ मिशन के तहत इस भर्ती के लिए 4500 पदों पर भर्ती होनी थी, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर 2024 को शुरू हुई और आवेदन करने के लिए 21 नवंबर 2024 तक का समय दिया गया। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में जारी थी।

नोटिस किया गया जारी

बिहार सरकार ने सूचना दी, “राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के विज्ञापन संख्या 07/2024 के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) के संविदागत पदों पर चयन/ नियोजन हेतु दिनांक 01.12. 2024 को आयोजित ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट आनी सीबीटी तथा दिनांक 02.12.2024 को आयोजित होने वाली ऑनलाइन सीबीटी रद्द की जाती है। परीक्षा की अगली तिथि के संबंध में सूचना प्रकाशित की जाएगी।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close