Main Slideखेल

बैडमिंटन स्टार पी.वी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली, जानें किससे करेंगी शादी

नई दिल्ली। बैडमिंटन स्टार पी.वी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। पी.वी सिंधु के घर 22 दिसंबर को हैदराबाद में रहने वाल वेंकट दत्ता साई संग सात फेरे लेंगी।

कहां होगी पीवी सिंधु की शादी?

पीवी सिंधु की शादी उदयपुर में होगी और शादी का रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक है। उनकी शादी का प्लान कुछ अलग तरह से बनाया गया ताकि जववरी में वे इंटरनेशनल सर्किट में वापसी कर सकें। उन्होंने रविवार को सैयद मोदी ओपन जीतकर लंबे समय से चल रहे खिताबी सूबे को खत्म किया।

विश्व चैंपियनशिप में जीत चुकी हैं 5 मेडल

पीवी सिंधु को भारत की सबसे दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, जिन्होंने 2019 में स्वर्ण सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच पदक जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में रजत और कांस्य पदक भी जीता है। इस चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक पदक जीते। वह ओलंपिंक में दो मेडल जीतने वाली कुल चौथी भारतीय प्लेयर हैं। उनके अलावा मनु भाकर, सुशील कुमार और नीरज चोपड़ा ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं। सिंधु ने साल 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close