Main Slideखेल

नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन

नेपाल। भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त 2024 को इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसी वजह से वह इस साल वह आईपीएल में भी खेलते हुए नहीं आएंगे। अब फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है और धवन एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं। वह नेपाल प्रीमियर लीग में पहली बार खेलेंगे। NPL में वह करनाली याक्स का हिस्सा हैं और इस बात की जानकारी फ्रेंचाइजी ने खुद ट्वीट करके दी है।

कर्णाली याक्स की टीम का हिस्सा होंगे गब्बर

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में कर्णाली याक्स की टीम का हिस्सा होंगे. धवन इस टीम के साथ जुड़कर एक बार दोबारा मैदान पर चौके छक्के लगाते हुए नजर आएंगे. लीग के शुरु होने से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज ने काफी उत्साह जाहिर किया.

वह इस लीग में अपना जलवा दिखाने के बड़े बेताब है. अगर आप धवन की बैटिंग का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो इस टी20 लीग शुरुआत 30 नवंबर से शुरु होने जा रही है. जबकि आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 32 मुकाबले खेले जाएंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close