झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
रांची। झारखंड के सीएम पद की शपथ लेते ही सीएम हेमंत सोरेन ने एलान कर दिया है कि दिसंबर से मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रत्येक महिला लाभार्थी के बैंक खाते में 2,500 रुपये हर महीने जमा किए जाएंगे। वर्तमान में सरकार इस योजना के तहत 18-50 आयु वर्ग की महिलाओं को 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसके अलावा उन्होंने एक मुठभेड़ में जान गंवाने वाले अग्निवीर के भाई को नियुक्ति पत्र भी सौंपा।
अधिकारियों ने कहा कि योजना के तहत निबंधन की प्रक्रिया भी लगातार चल रही है। दिसंबर महीने में 57 लाख से अधिक महिलाओं की संख्या योजना के लाभुक के रूप में हो सकती है। विभाग द्वारा यह तैयारी चल रही है कि 11 दिसंबर तक सबके खाते में राशि चली जाये।
सीएम राशि भेजने की करेंगे शुरुआत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले हुई कैबिनेट की बैठक में मंईयां सम्मान योजना की राशि 2500 रुपये करने का प्रावधान कर दिया था। इसमें कहा गया था कि दिसंबर माह से प्रत्येक महिला के खाते में 25-25 सौ रुपये भेजे जायेंगे। अभी वर्तमान में 1000 रुपये दिये जा रहे हैं।