बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी
पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 26 नवंबर को जारी हुआ. इसमें सीतामढ़ी जिले के उज्जवल कुमार उपकार ने टॉप किया है. वह जिले के रायपुर गांव के रहने वाले हैं. सुबोध कुमार की कामयाबी की यह कहानी, एक आम मध्यमवर्गीय परिवार के युवक की कहानी है. उनके पिता सुबोध कुमार गांव में ही बच्चों को कोचिंग पढ़ाते हैं और मां आंगनबाड़ी सेविका हैं.
डीएसपी बनने के बाद उज्जवल कुमार ने कहा कि मुझे चयनित होने पर यकीन था, लेकिन नंबर-1 रैंक पर बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा. वह फिलहाल प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर तैनात हैं.
रिश्तेदार करते थे तंज
बीपीएससी टॉपर बने उज्जवल कुमार ने अपने पुराने दिन भी याद किए. उज्जवल बताते हैं कि जब मैं 10वीं में पढ़ता था तो कुछ रिश्तेदार अक्सर ही कहते थे कि यह लड़का पढ़ने वाला नहीं था. जबकि मैं पढ़ने में कमजोर भी नहीं था. मैनें इंजीनियरिंग के बाद जॉब छोड़ दी, तो भी रिश्तेदारों ने हमारे माता-पिता को काफी सुनाया. लेकिन माता-पिता और भाई-बहनों ने मुझ पर विश्वास बनाए रखा.
उज्वजल कुमार हिंदी मीडियम से पढ़ाई करके बीपीएससी टॉपर बने हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हिंदी मीडियम का कोई भी स्टूडेंट बीपीएससी टॉपर नहीं बना है. इस तरह उज्जवल कुमार ने वह कर दिखाया है, जो पिछले 10 साल में नहीं हुआ.