Main Slideराजनीति

बीजेपी लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर ले गई है: अखिलेश यादव

जयपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बेजीपी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को सबसे निचले स्तर पर ले गई है। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में इसी वजह से कमिश्नर दूसरे प्रदेश से लाये गए हैं कि जिससे ये लूट कर वहां से जा सकते। उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आपके यहां से भी कुछ अधिकारी यूपी आये हैं और यूपी का पैसा राजस्थान में निवेश कर रहे हैं। राजस्थान से उनको सपोर्ट भी मिल रहा है।

अखिलेश नेकहा, भाजपा को पता था कि वो उपचुनाव हार रहे हैं इसीलिए पूरी सरकार वोट लूटने में लगी हुई थी। कमिश्नर दूसरे प्रदेश से इसलिए लाए गए कि उत्तर प्रदेश में लूट मचाई जाए। उत्तर प्रदेश में तैनात कुछ अधिकारी राजस्थान के हैं, जो यहां से कमाई कर लूट का पैसा राजस्थान में निवेश कर रहे हैं। ऐसे अधिकारियों के बारे में सबको पता है और समय आने पर सबका हिसाब होगा।

उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव आप सबने देखा, ऐसा चुनाव किसी ने नहीं देखा होगा, जैसा चुनाव हुआ। भारतीय जनता पार्टी की घबराहट यह है कि वो 9 की 9 सीटें हार रही है। उसी का परिणाम है कि उन्होंने वोट को लूटा, दबाव बनाया और प्रशासन को लगा दिया। सबसे ज्यादा अधर्मी अगर कोई है तो वो भारतीय जनता पार्टी है।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा धर्म के रास्ते पर नहीं चलती है, धर्म का रास्ता न्याय का रास्ता है. भारतीय जनता पार्टी ने वोट की लूट की. ये लोग हर चुनाव में कुछ ना कुछ लूट तंत्र अपनाते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close