Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : अगर प्रशासन ने सही कार्रवाई नहीं की तो वे इस मामले को संसद में उठाएंगे – भाजपा सांसद अनुराग शर्मा

झांसी। झांसी-ललितपुर के भाजपा सांसद अनुराग शर्मा ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में जवाबदेही सुनिश्चित करने का वादा किया है, जिसमें 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। आग शुक्रवार रात नवजात शिशु आईसीयू में लगी थी, जिसमें दो अतिरिक्त शिशुओं की इलाज के दौरान मौत हो गई। शर्मा ने जोर देकर कहा कि घटना को छिपाने के किसी भी प्रयास का समाधान किया जाएगा।

सांसद अनुराग शर्मा ने कहा, “मैं प्रशासन को यह स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि किसी भी चीज को छुपाने की कोशिश नहीं की जाएगी और अगर ऐसा हुआ, तो मैं इस मामले को संसद में उठाऊंगा।” उन्होंने कहा कि घटना की जिम्मेदारी तय की जाएगी और इसके लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें पूरा भरोसा है कि मामले की जांच में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

25 नवंबर से संसद का सत्र शुरू हो रहा है और अगर प्रशासन ने सही कार्रवाई नहीं की तो वे इस मामले को संसद में उठाएंगे” उन्होंने कहा कि मैं किसी भी हालत में किसी भी चीज पर पर्दा नहीं डालने दूंगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की जवाबदेही कब तय होगी, इस सवाल पर सांसद ने कहा, अभी होगी, अभी होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close