कोहरे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर
नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘खतरनाक’ स्तर पर पहुंच गई और सुबह सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 481 तक पहुंच गया, जिसे ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है. दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर कर्तव्य पथ तक इसका असर साफतौर पर देखने को मिल रहा है. इस खतरनाक स्तर का स्वास्थ्य पर चिंताजनक प्रभाव पड़ता है. दिल्ली में खराब मौसम गहरे कोहरे का असर दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों और विमानों पर भी पड़ रहा है. सोमवार को करीब 28 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, सभी एयरलाइंस ने भी अपने पैसेंजर्स को मौसम का ख्याल रखकर उड़ान भरने की सलाह दी है.
राजधानी एक्सप्रेस भी लेट
जम्मूतवी से नई दिल्ली आने वाली 12426, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस के नई दिल्ली आने का समय सुबह 06.35 बजे ही है। लेकिन यह ट्रेन 122 मिनट यानी दो घंटे से ज्यादा देरी से चलने की सूचना है। इसी रूट पर चलने वाली 12446, उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी 83 मिनट देरी से चलने की सूचना है। इसके सुबह 96.55 बजे ही नई दिल्ली आने का राइट टाइम है। ट्रेन नंबर 19031, सैनिक एक्सप्रेस भी 122 मिनट देरी से चलने की सूचना है।