“प्रोडक्शन ऑफ दंगाई और अपराधी ” सीएम योगी ने बताया पीडीए का मतलब
अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीडीए की एक नयी व्याख्या की। मुख्यमंत्री योगी कटेहरी विधान सभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए की बात तो करती है लेकिन इनका पीडीए प्रोडक्शन ऑफ दंगाई और अपराधी है।
मंच से संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और कांग्रेस का जो गठबंधन है, वह खतरनाक है। इसीलिए हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनी है। हरियाणा वाले कहते थे बंटे थे इसलिए कटे थे । 2014 के पहले कांग्रेस सरकार थी तो पाकिस्तान घुसपैठ करता था। हम लोग संसद में आवाज उठाते थे लेकिन इंडी गठबंधन के लोग कहते थे कि संबंध खराब हो जायेगा, लेकिन आज जवान पाकिस्तान के अंदर घुसते हैं। एयर स्ट्राइक होती है। यह नया भारत है। न तो छेड़ता है और न ही छोड़ता है।
विधानसभा में राम मंदिर का किया था विरोध
सपा सांसद लालजी वर्मा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कुछ लोग कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बनाना चाह रहे हैं लेकिन जहां बीजेपी है वहां परिवारवाद नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने विधानसभा में राम मंदिर का विरोध किया था। इन लोगों ने शिवबाबा और श्रवण क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। समाजवादी पार्टी के लोग सुहैलदेव महाराज का नाम लेने से इसलिए डरते हैं कि कहीं मुस्लिम नाराज न हो जाए।