Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बड़ा रेल हादसा होने से टला, एक ही ट्रैक पर आ गई दो ट्रेनें

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में गुरुवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। दरअसल, वाराणसी में एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आमने-सामने आ गई। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और अयोध्या धाम स्पेशल टक्कर होने से बाल बाल बच गई। जानकारी के अनुसार, चेन पुलिंग के कारण नई दिल्ली से जयनगर की ओर जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन के यार्ड में खड़ी थी। इससे स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन का पिछला हिस्सा सिंगनल क्रासिंग के पार ही रुक गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 8.15 बजे गाड़ी संख्या -12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर प्रवेश कर रही थी। इस बीच अचानक चेन पुलिंग से ट्रेन आउटर में खड़ी हो गई। तीन एसएलआर बोगियां क्रॉस ओवर (क्रॉसिंग के बाहर) ही रह गई। इधर, पहले ही लोवर सिग्नल मिलने पर प्लेटफार्म से प्रस्थान गाड़ी संख्या – 08851 विलासपुर- अयोध्या धाम स्पेशल ट्रेन के पहिए ठिठक गए. चालक ने आपात ब्रेक लगाकर कुछ दूर पहले ट्रेन रोक दिया।

रेलवे कंट्रोल से सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारी हरकत में आ गए। परिचालन और सिग्नल विभाग के कर्मचारियों के साथ उन्होंने मौका मुआयना किया। एक साथ दोनों ट्रेनों के लोवर सिग्नल मिलने पर सवाल खड़े हुए। वहीं चेन पुलिंग की वजहों का भी पता लगाया जा रहा है। अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी ने बताया कि जांच के लिए पांच सदस्यीय संयुक्त समिति का गठन किया गया है। जो 48 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close