Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली के मीरा बाग में एक आउटलेट पर फायरिंग, वसूली करने के लिए चली गोली

नई दिल्ली। दिल्ली के मीरा बाग इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. दिनदहाड़े हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, मीरा बाग के राज मंदिर मार्केट में दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से लोगों में दहशत फैल गई. लोगों ने बताया कि लगभग 8 से 9 राउंड फायरिंग हुई. हालांकि इस फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी में जुटा रही.

वसूली को लेकर हुई फायरिंग

हाल ही में गैंगस्टर कपिल सागवान उर्फ नन्दू ने राज शॉप के मालिक को वसूली की धमकी दी थी. वसूली को लेकर धमकी देने के दूसरे दिन ही फायरिंग की घटना का अंजाम दिया गया. दुकानदार ने धमकी मिलने की सूचना पुलिस को दी थी. कपिल सागवान उर्फ नन्दू गैंगस्टर लॉरेश का एलाइन्स गैंग है. जानकारी के मुताबिक, नंदू यूएसए में मौजूद है.

कितने पैसों को लेकर हुई फायरिंग

जिस दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग की, उस दुकानदार को दो दिन पहले धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत उसने पश्चिम विहार वेस्ट थाने में की थी. शिकायत दर्ज कराने के अगले ही दिन फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. हालांकि दिल्ली पुलिस के अनुसार 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने को लेकर बीते दिन कॉल आया था जिसमें पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है. आज 3 बदमाशों ने आते ही राज मंदिर हाइपर मार्केट पर फायरिंग की, पुलिस सूत्र के मुताबिक कपिल सांगवान गैंग का हाथ इस घटना में बताया जा रहा है

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close