आईपीएल 2025 : ऑक्शन की तारीख का एलान, 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
सऊदी अरब । आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन की तारीख सामने आ चुकी है. बीसीसीआई ने एलान करते हुए बताया कि मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस बार का मेगा ऑक्शन बहुत दिलचस्प होगा, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे. केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी.
1500 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर
ऑक्शन के लिए कुल 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया. इन खिलाड़ियों में सिर्फ 204 की बोली लगेगी क्योंकि सभी 10 टीमों के पास मिलाकर कुल 204 ही स्लॉट्स ही खाली हैं. एक टीम ज्यादा से ज्यादा स्कॉड में 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है.BCCI ने बताया कि 1165 भारतीय खिलाड़ियों सहित कुल 1574 क्रिकेटरों ने IPL 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर कराया है। इसमें 320 कैप्ड और 1224 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। वहीं, लिस्ट में एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। दूसरी तरफ टेस्ट फॉर्मेट पर दिलीप वेंगसरकर की ओर से बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को बदलने की मांग की।