न्यूजीलैंड ने जीता आखिरी टेस्ट मैच, 24 सालों के बाद टीम इंडिया को किसी टीम ने भारत में क्लीन स्वीप किया
मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ भारतीय टीम यह सीरीज 3-0 से हार गई और उन्हें क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में टीम इंडिया ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर नहीं बल्कि विदेश में खेल रही हो। टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। 24 सालों के बाद टीम इंडिया को किसी टीम ने भारत में क्लीन स्वीप किया है। आखिरी बार भारतीय टीम साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप हुई थी
भारतीय टीम 263 पर ऑलआउट
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। जहां उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए 235 रन बनाए और उनकी टीम ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। उन्होंने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए और 28 रनों ती लीड हासिल कर ली। हालांकि वे 263 रन पर ऑलआउट हो गए।