अभिनव अरोड़ा की मां का दावा- बेटे को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी
नई दिल्ली| बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा को जगद्गुरु रामभद्राचार्य द्वारा मंच से उतारने का विवाद तूल पकड़े हुआ है। इस बीच अब अभिनव अरोड़ा के परिवार का दावा है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। अभिनव अरोड़ा की मां का दावा है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मारने की धमकियां दी जा रही है। उन्होंने कहा है कि अभिनव ने ऐसा कुछ गलत नहीं किया, जिसके लिए उन्हें धमकी मिले।
अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने कहा कि अभिनव ने भक्ति के अलावा ऐसा कुछ नहीं किया है जो उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया के जरिए हमारी बात को आगे बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसकी वजह से हमें धमकियां मिल रही हों, अभिनव ने भक्ति के अलावा ऐसा कुछ नहीं किया है, जिसके लिए उन्हें इतना कुछ सहना पड़े।” आगे उन्होंने कहा “हमें आज लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक कॉल आई, जिसमें हमें धमकी दी गई थी कि अभिनव को मार दिया जाएगा। कल रात को भी एक कॉल आई थी, जिसे हमने मिस कर दिया था। हमें आज भी उसी नंबर से एक मैसेज मिला कि वह अभिनव को मार देंगे।”
7 यूट्यूबर्स के खिलाफ कोर्ट पहुंचे अभिनव अरोड़ा
इससे पहले लगातार हो रही ट्रोलिंग से परेशान अभिनव अरोड़ा और उनके परिवारवाले सोमवार (28 अक्टूबर) को मथुरा कोर्ट पहुंच गए। उन्होंने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह ऐसा करना नहीं चाहते थे, लेकिन मजबूरन उन्हें कोर्ट का रूख करना पड़ा।