पिता ने अपने 5 साल के बच्चे को कुल्हाड़ी से काटा, जानें क्या है मामला ?
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में बांदा से सटे चित्रकूट जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने 5 साल के मासूम बच्चे की गला काट कर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक, पिता इसलिए भड़क गया था क्योंकि रात को बच्चे के रोने से उसकी नींद में खलल पड़ गई थी। नींद में खलल पड़ने से नाराज पिता ने अपने ही बेटे का गला कुल्हाड़ी से काट दिया। पुलिस ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानें पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, दुवारी गांव निवासी राजकुमार (35) के चार बच्चे हैं। रविवार रात को रोज की तरह अपने परिवार के साथ सो गया। रात तीन बजे अचानक राजकुमार की नींद खुली और पत्नी-बच्चों को घर से भगाने लगा। पत्नी ने मना किया तो राजकुमार गुस्सा गया। पत्नी और तीन बच्चे घर से बाहर निकल गए। छोटा बेटा सत्यम (5) घर में था। राजकुमार ने घर की लाइट बुझाई। घर के अंदर से ताला बंद कर लिया।
पुलिस जांच में जुटी
मऊ थाना पुलिस का कहना कि आरोपी ने हत्या क्यों की अभी इसका पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी के परिजनों का कहना है कि राजकुमार राक्षस है। उसने मासूम की हत्या कर दी।