Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

उमेश पाल मर्डर: माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों पर लगा गैंगस्टर एक्ट

प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के दोनों बेटों और शूटरों सहित उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या में शामिल रहे सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने जो गैंग चार्ट बनाया है उसमें अली को गैंग लीडर घोषित किया है। पुलिस अब इन आरोपियों पर गैंगस्टर की धारा 14 /1 के तहत इनके अपराध से अर्जित संपत्तियों को भी अटैच करेगी।

बता दें कि 24 फरवरी 2003 को प्रयागराज में धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में फिल्मी अंदाज में सरेआम सड़क पर बम और गोलियां बरसाकर उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे दो पुलिस वालों की हत्या कर दी गई थी।

इसके बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों की पहचान हो गई। वारदात को अंजाम देने वाले चार शूटरों की पुलिस और एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो चुकी है जबकि 5-5 लाख के तीन इनामी शूटर अभी भी फरार चल रहे हैं। उनके साथ ही गैंग से जुड़ी तीन महिलाएं भी फरार चल रही हैं, जिसमें शाइस्ता परवीन पर 50 हजार और जैनब फातिमा व आयशा नूरी के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित है।

इनपर लगा गैंगस्टर

पुलिस ने लखनऊ जेल में बंद अतीक के बेटे उमर नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक के छोटे बेटे अली, अतीक के बहनोई एखलाक , नौकर कैश अहमद, राकेश उर्फ नाकेश लाला, शारुख अहमद के अलावा नैनी जेल ही में बंद अतीक के वकील सौलत हनीफ , विजय मिश्रा सदाकत खान, नियाज़ अहमद के अलावा वारदात को अंजाम देने वाले गुड्डू मुस्लिम, अरमान अख्तर, मोहम्मद साबिर पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close