अमरोहा में बदमाशों ने स्कूल वैन पर की फायरिंग, बच्चों में मची चीख पुकार
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में स्कूल की वैन पर बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिससे वैन में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। बदमाश 1 किलोमीटर तक वैन का पीछा करते रहे। ड्राइवर ने बामुश्किल अपनी जान बचाकर स्कूल पहुंचा। घटना की सूचना पर मौक़े पर पहुंची पुलिस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने में जुटी है।
दरअसल अमरोहा में स्कूल बस सुबह बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान नगला ठाकुरद्वारा रोड पर बाइक सवारों ने बीच रास्ते में ही बस रोक ली। बदमाशों ने अपना चेहरा ढंका हुआ था। बस रोकने के बाद बदमाशों ने हमला कर दिया। इसके बाद एक किलोमीटर तक बस का पीछा भी किया और दो बार फायर किया। घटना के समय बस में बच्चे 30-35 भी सवार थे, लेकिन सभी लोग सुरक्षित बच गए। यह बस एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की बताई जा रही है, जिसके संचालक बीजेपी नेता हैं।
बस ड्राइवर था निशाना
बस ड्र्राइवर तीन दिन पहले ही एक सड़क हादसे का शिकार हो गया था। इसके बाद उसका विवाद भी हो गया था। आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं लोगों ने पीछा कर बस ड्राइवर पर हमला किया। पुलिस इस मामले में ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि हमलावर बस ड्राइवर को ही निशाना बनाना चाहते थे। बस में जो दोनों गोलियां लगी हैं, वह ड्राइवर के पास वाले गेट पर ही लगी हैं। इसके अलावा हमलावरों ने ईंट-पत्थर भी उसी पर मारे थे। हालांकि, बच्चों की बस पर हुए हमले से अभिवावक भी चिंतित हैं।