वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन, नाथन लायन को पीछे छोड़ा
पुणे। पुणे टेस्ट के पहले दिन आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी कर कीवी टीम को घुटनो पर ला दिया है। न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाज पवेलियन वापस जा चुके हैं जिनमें से तीन विकेट अश्विन ने लिए हैं। हालांकि पहले सेशन में ही 2 विकेट चटकाकर अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इसके साथ ही अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लायन को पीछे छोड़ दिया है। अभी तक इस लिस्ट में नाथन लायन पहले नंबर पर मौजूद थे। नाथन के नाम 43 मैचों में 187 विकेट दर्ज हैं। वहीं अब अश्विन ने महज 39 मैचों में ही इस आंकड़े को पार कर लिया है। अश्विन के नाम 188* विकेट दर्ज हो गए हैं।
पुणे टेस्ट में आर अश्विन को न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम के रूप में पहला विकेट मिला था। इसके बाद अश्विन ने दूसरे बल्लेबाज विल यंग को आउट किया था। पहले सेशन के 7 ओवर के बाद ही कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन को गेंदबाजी पर लगा दिया था। जिसका फायदा भी पहले सेशन में टीम इंडिया के मिला।
ओवरऑल टेस्ट विकेटों में भी लायन से आगे अश्विन
WTC में नाथन लायन के रिकॉर्ड को तोड़ने के अलावा अश्विन ने उन्हें सबसे ज्यादा टेस्ट विकेटों के मामले में भी पीछे छोड़ दिया है। अश्विन ने ये कमाल भी 104 मैचों में किया, जो कि नाथन लायन के खेले मैचों की संख्या से कम है।