Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

अखिलेश यादव का बड़ा एलान, कहा- गठबंधन उम्मीदवार साइकिल सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि ‘इंडी’ गठबंधन के उम्मीदवार ‘साइकिल’ निशान पर चुनाव लड़ेंगे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार, 23 अक्टूबर को कहा कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सभी नौ सीट पर ‘इंडी’ गठबंधन के उम्मीदवार उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और सपा एकजुट हैं और ‘इंडी’ गठबंधन उपचुनाव में जीत की नई इबारत लिखेगा।

दरअसल, पूर्व मु्ख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर लिखा, ‘बात सीट की नहीं जीत की है’ इस रणनीति के तहत ‘इंडिया गठबंधन’ के संयुक्त प्रत्याशी सभी 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। इंडिया गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।’

‘कांग्रेस के साथ आने से सपा की शक्ति कई गुना बढ़ गई’

उन्होंने आगे लिखा, ‘कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गई है। इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी 9 विधानसभा सीटों पर ‘इंडिया गठबंधन’ का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है।’

अखिलेश ने एक्स पर किए ट्वीट में आगे लिखा, ‘ये देश का संविधान, सौहार्द और PDA का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। इसीलिए हमारी सबसे अपील है : एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बंटने पाए। देशहित में ‘इंडिया गठबंधन’ की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close