बेंगलुरु में बड़ा हादसा, भारी बारिश के कारण 7 मंज़िला निर्माणाधीन इमारत गिरी, 21 मजदूर कर रहे थे काम
बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक बड़ा हादसा हुआ है, बाबूसापल्या इलाके में भारी बारिश के बीच कल एक 7 मंज़िला निर्माणाधीन इमारत ढह गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, 5 लोग घायल हैं और 13 लोगों को बचा लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ऐसे समय में हुई जब शहर में भारी बारिश हो रही थी. आपातकालीन विभाग के दो बचाव वाहन को राहत के काम में लगे हुए हैं. मलबे को हटाने और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कोशिश जारी हैं. बताया जा रहा है कि इस इमारत के लिए सिर्फ़ 4 मंज़िल की इजाज़त थी लेकिन बावजूद इसके बाक़ी के फ्लोर बनाने का काम किया जा रहा था
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने घटनास्थल का जायजा। उन्होंने कहा है कि बेंगलुरु की यह निर्माणाधीन इमारत अवैध थी और इसके मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “मुझे बताया गया कि कोई अनुमति नहीं दी गई थी। अवैध गतिविधियां चल रही थीं। हम मालिक, ठेकेदार और सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। पूरे बेंगलुरु में सभी अवैध निर्माण तुरंत रोक दिए जाएंगे। ठेकेदार, अधिकारी और यहां तक कि संपत्ति के मालिक, सभी पर कानून के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने कहा, ”मुझे मिली जानकारी के अनुसार, यहां 21 मजदूर थे। यहां रोजाना 26 लोग काम करते हैं।