Main Slideराष्ट्रीय

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में लगे “अल्लाह हू अकबर और फिलिस्तीन जिंदाबाद” के नारे , मचा बवाल

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से एक बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां 22 अक्टूबर की शाम ज्योतिर्गमय 2024 प्रोग्राम का आयोजन किया गया था, जिसका कुछ छात्रों ने जमकर विरोध किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके बाद से मामला बढ़ गया और जामिया की एबीवीपी यूनिट से उनकी झड़प हो गई. दरअसल, इस ज्योतिर्गमय 2024 कार्यक्रम का आयोजन यूनिवर्सिटी की एबीवीपी यूनिट ने ही किया था.

क्या है पूरा मामला ?

इस दौरान खास समुदाय के छात्रों ने धार्मिक नारे लगाए। वीडियो में देखा जा सकता है कि लगभग 100 से ज्यादा लोग हंगामा कर रहा हैं। लोग अल्लाह हू अकबर और फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे हैं। नारेबाजी से माहौल तनावपूर्ण हो गया।

पुलिस ने बताया कि घटना गेट 7 के पास शाम करीब 7:30-8 बजे के आसपास हुई। अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। शांति सुनिश्चित करने के लिए परिसर के बाहर पुलिस तैनात की गई है। एबीवीपी से जुड़े छात्रों का एक समूह दिवाली के लिए दीये लगा रहा था और रंगोली बना रहा था, तभी इससे नाराज छात्रों के दूसरे समूह ने सजावट में बाधा डाल दी, जिससे झड़प हो गई। हालांकि उसके बाद, दूसरे समूह के कुछ छात्र आए और कार्यक्रम में बाधा डाली। कुछ दीयों को नुकसान पहुंचाया और ‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ जैसे नारे लगाने शुरू कर दिए। फिलहाल मौके पर हालात पुलिस के काबू में हैं। झड़प में किसी छात्र को चोट लगने की जानकारी सामने नहीं आई है। कल रात में हंगामा करने वाले छात्रों को अलग कर दिया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close