Main Slideराष्ट्रीय

ज्वेलरी के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद, दोस्त को उसकी फार्चूनर कार में जिंदा जला दिया

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र स्थित नगला नैनसुख गांव के पास पुलिस को बीती रात एक जली हुई अवस्था में फार्चूनर कार मिली है। कार में एक युवक की लाश भी बरामद हुई है। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच की है। मृतक की शिनाख्त गाजियाबाद निवासी युवक के रूप में हुई है। इस मामले में मृतक के परिजनों ने मृतक के दो दोस्तों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने दोनो को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात दादरी थाना क्षेत्र के नगला नैनसुख गांव के पास यूपी 14 जीसी 3609 नंबर की एक फार्चूनर कार जली हुई अवस्था में मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस को कार के अंदर से युवक का शव भी बरामद हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच की। कार में मिले मृतक युवक की शिनाख्त गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी संजय यादव के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतक युवक प्रॉपर्टी डीलर था। जिसके बाद पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों से संपर्क कर मामले की जानकारी दी।

पुलिस जांच में जुटी

जांच के बाद पुलिस टीम ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया गया कि मृतक संजय यादव अपने घर गाजियाबाद से साइट पर जाने के लिए निकला था। इस मामले में मृतक के परिजनों ने मृतक के दो दोस्तों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने दोनों को हिरासत में लिया है और पूछताछ में जुटी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ठया जांच में ज्वेलरी के लेन-देन को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर ही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close