दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, AQI 400 के पार
नई दिल्ली। दिवाली अभी 8 दिन दूर है लेकिन अभी से ही दिल्ली गैस चैंबर बनती हुई दिख रही है। आज सुबह दिल्ली के अधिकांश इलाके प्रदूषण की चादर से ढके नजर आए। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 350 के पार है लेकिन कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां पर AQI 400 के पार चला गया है। जिसमें जहांगीरपुरी, आनंद विहार, नजफगढ़ का एरिया शामिल है।
दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। वहीं वाहन और साइकिलिंग कर रहे लोगों का कहना है कि धुंध की वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई है। एक साइकिल चालक ने बताया कि दिवाली से पहले ही फैले इस प्रदूषण को खत्म करने के लिए सरकार को कुछ करना चाहिए। वहीं एक दिल्ली के एक अन्य निवासी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा में पराली जलाई जा रही है, सरकार कहती है कि उन्होंने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है और पटाखों पर प्रतिबंध लगाकर वे प्रदूषण रोक सकते हैं, लेकिन यह गलत है।