महाराष्ट्र की सड़को पर लगा योगी का बैनर उस पर लिखा है ‘बंटेंगे तो कटेंगे’
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। यहां 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होना है। चुनाव से पहले सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता प्रचार अभियान में जुट गए हैं। इस बीच मुंबई की सड़कों पर सीएम योगी के बैनर देखें गए हैं। इन बैनर्स पर सीएम योगी की तस्वीर के साथ स्लोगन भी लिखा हुआ है। स्लोगन में लिखा हुआ है, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’। वहीं मुंबई में लगे इन बैनर्स को लेकर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि इसका संबंध आजादी के समय हुए बंटवारे से है।
मुंबई की सड़कों पर लगे इन बैनर्स के लेकर बीजेपी के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बैनर को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, ‘जब भारत को आजादी मिली, तो विभाजन हुआ। उसके बाद, लोगों ने विभाजन की भयावहता देखी। यह (‘बटेंगे तो कटेंगे’) के पीछे का निष्कर्ष और मूल भाव यह है कि इसकी पुनरावृत्ति न हो।