देशभर के कई CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच एजेंसियों जांच में जुटी
नई दिल्ली। जांच एजेंसियां दिल्ली के रोहिणी में CRPF स्कूल के बाहर हुए ब्लास्ट की जांच कर ही रहीं थी कि इस बीच देशभर के सीआरपीएफ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी सोमवार देर रात स्कूलों को ईमेल के जरिए भेजी गई है, जिसने जांच एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। सूत्रों का कहना है कि जिन स्कूलों को धमकी मिली है, इनमें दो दिल्ली और एक हैदराबाद में है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ स्कूलों के प्रबंधन को भेजे गए मेल में दिखा गया है कि स्कूल के कमरों में नाइट्रेट बेस्ड आईईडी रखे गए हैं। साथ ही सभी स्कूलों को सुबह 11 बजे से पहले खाली करने को कहा गया है। इस तरह के धमकी भरे मेल आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूलों की तलाशी शुरू कर दी है।
उधर, दिल्ली पुलिस ने राजधानी के उन विभिन्न बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी है जहां त्योहारी मौसम में खरीदारों की भीड़ रहती है। रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के सामने हुए विस्फोट की घटना के बाद पुलिस ने रेलवे और मेट्रो के कर्मचारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।