शादीशुदा औरतों के लिए 20 अक्टूबर का दिन होगा महत्वपूर्ण, जानें करवाचौथ का शुभ मुहूर्त
नई दिल्ली। इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024, रविवार को रखा जाएगा. यह दिन हर शादीशुदा महिला के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-शांति के लिए व्रत रखती हैं. चांद देखने के बाद ही यह व्रत खोला जाता है, इसलिए सही समय पर चांद का निकलना और पूजा करना जरूरी होता है.
करवा चौथ 2024 शुभ मुहूर्त
करवा चौथ के दिन सही समय पर पूजा करना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस साल के शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं. इन मुहूर्तों में आप पूजा कर सकती हैं और इससे आपको अच्छे फल प्राप्त होते हैं.
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:44 से 5:35 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:43 से दोपहर 12:28 बजे तक
विजय मुहूर्त दोपहर 1:59 से 2:45 बजे तक
थाली को कैसे करे तैयार
सबसे पहले पूजा की थाली तैयार करें. थाली में पानी से भरा करवा (पानी का बर्तन), मिठाई, चावल, फूल, और दीया रखें. इस थाली से आप चांद की पूजा करेंगी और उसे जल चढ़ाएंगी.