Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन का होगा शिखर सम्मेलन, एस जयशंकर भी होंगे शामिल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) का 15 और 16 अक्टूबर को शिखर सम्मेलन होने वाला है। इस सम्मेलन में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग समेत कई नेता हिस्सा लेंगे।

पाकिस्तान में होने वाले इस सम्मेलन की सिक्योरिटी की कमान इस बार सेना संभालेगी। शहबाज सरकार ने अपनी स्थानीय पुलिस और रेंजर्स पर भरोसा नहीं जताया है। इस्लामाबाद और रावलपिंडी में सेना को तैनात कर दिया गया है।

पाकिस्तानी सरकार और सेना ने व्यापारियों और होटल के मालिकों को सख्त लहजे में वार्निंग दी है कि अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सिक्योरिटी के मद्देनजर 14 और 16 अक्टूबर को इस्लामाबाद और रावलपिंडी में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close