Main Slideराजनीति

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की बढ़ाई गई सुरक्षा, अब मिलेगा Z कैटेगरी का कवर

पटना। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चिराग पासवान को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है। चिराग पासवान को पहले वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिलती थी। लेकिन अब चिराग पासवान को 30 से अधिक सीआरपीएफ के कमांडो सुरक्षा कवर प्रदान करेंगे।

देश में हो रही हालिया घटनाओं को देखते हुए चिराग की सुरक्षा बढ़ाई गई है। जेड कैटेगरी की सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे दी जाती है। बता दें कि गृह मंत्रालय समय-समय पर सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेती रहती है। उसी समीक्षा के बाद चिराग की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।

जेड कैटेगरी सुरक्षा में 22-24 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। इसमें ड्राइवर से लेकर सभी ट्रेंड होते हैं। इनमें सीआरपीएफ जवानों के अलावा एनएसजी कमांडो, एक एस्कॉर्ट गाड़ी, एक पायलट वाहन और पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। जिन भी लोगों को जान का खतरा होता है, उन्हें जेड सुरक्षा दी जाती है. यह सुरक्षा केंद्रीय मंत्री को पूरे देश में कहीं भी यात्रा के दौरान दी जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close