Main Slideधर्म

नवरात्रि के आठवें दिन होती है माता महागौरी की पूजा, जानिए कैसे प्रसन्न होगी देवी मां

शारदीय नवरात्रि का आज आठवां दिन है. नवरात्रि का आठवां दिन देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी को समर्पित है. कहा जाता है कि, मां महागौरी की पूजा-अर्चना करने से मन को शांति मिलती है, सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जीवन में संयम बना रहता है और हृदय करुणामयी हो जाता है. आज के दिन महागौरी की कथा का पाठ करना चाहिए. इससे हर बाधा दूर होती है.

देवी को करें ऐसे प्रसन्न

माता महागौरी को नारियल और नारियल से बने लड्डू या मिठाई का भोग लगाना चाहिए. साधक माता को नारियल की खीर का भी भोग लगा सकते हैं. पुष्प में माता को लाल गुड़हल बहुत प्रिय है. आज के दिन श्वेत वस्त्रों में पूजा करने से माता प्रसन्न होती है.

इस मंत्र का करें जाप

श्वेते वृषे समरूढा श्वेताम्बराधरा शुचिः। महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोददा।।

या देवी सर्वभू‍तेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close