Main Slideराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल की कोयला खदान में भीषण धमाका, सात मजदूरों की मौत, कई घायल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की कोयला खदान में ब्लास्ट से कम से कम सात श्रमिकों की मौत हो गई। धमाके में कई मजदूर घायल हुए हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां काम रहे श्रमिकों ने बताया कि सोमवार सुबह खदान से कोयला निकालने के लिए विस्फोट किया गया लेकिन अंदर मजदूर भी काम कर रहे थे, इस पर किसी का ध्यान नहीं गया। इसी लापरवाही की भेंट 7 मजदूर चढ़ गए।

घटना खोराशोल ब्लॉक के लोकपुर थाना के अंतर्गत वादुलिया गांव की है। धमाका वडुल्या में गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलियरी में हुआ है। स्थानीय बांग्ला मीडिया के मुताबिक, सोमवार को कोयला क्रशिंग के दौरान हुए जोरदार धमाका हुआ था। घटना के समय मौके पर कई मजदूर काम कर रहे थे। धमाका इतना जोरदार था कि कई मजदूरों के शव क्षत-विक्षत हो गए और दूर जाकर गिरे। आसपास खड़े वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

कई मजदूर और अधिकारी अपनी जान बचाकर भागे। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय विधायक पहुंच गए हैं। हादसे के कारणों की विस्तृत जानकारी ली जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close