Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए आज पड़ेंगे वोट, दो फेज में होगा मतदान

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU Election) में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिए छात्र आज यानी शुक्रवार, 27 सितंबर को मतदान करेंगे। मतदान दो फेज में होगा। पहला चरण सुबह 8.30 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरा चरण में शाम तीन बजे से शाम 7.30 बजे तक होगा।

कैसे डाल सकते है वोट

फर्स्ट ईयर के छात्र फीस की रसीद और ID कार्ड दिखाकर वोट डाल सकेंगे। दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों को कॉलेज का ID Card दिखाने के बाद ही मतदान करने का अधिकार दिया जाएगा। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में इस साल 22 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मेन मुकाबला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया (NSUI) के बीच है। DUSU चुनाव की मतगणना 28 सितंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी और शाम तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close