खेल

भारत ने जीता 280 रनों से अपना पहला टेस्ट मैच ,अश्विन ने चटकाए 6 विकेट

नई दिल्ली। भारत ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन बांग्लादेश को 280 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का टारगेट रखा था जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम खेल के चौथे दिन लंच से पहले 234 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम की जीत के हीरो आर.अश्विन रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लिये. उन्होंने इस मैच में शतक भी लगाया।

बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गयी

जीत के लिए 515 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गयी. बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हसन शंटो ने सबसे ज्यादा 82 रन का योगदान दिया. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने छह जबकि रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाये. बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 158 रन से आगे से करते हुए पहले सत्र के अंदर 76 रन जोड़ कर बाकी बचे छह विकेट गंवा दिये. भारत ने इस मैच की पहली पारी में अश्विन (113) और जडेजा (86) के बीच सातवें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी के दम पर 376 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पहली पारी को 149 रन पर समेट दिया था.

गिल और पंत का चला जादू

भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित की थी. टीम के लिए शुभमन गिल ने नाबाद 119 जबकि टेस्ट में वापसी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 109 रन का योगदान दिया था.र.अश्विन रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लिये. उन्होंने इस मैच में शतक भी लगाया.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close