अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर मारपीट का आरोप, पीड़ित रवि तिवारी ने नगर कोतवाली में दी तहरीर
अयोध्या। उत्तर प्रदेश की फैजाबाद लोकसभा से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर मारपीट का आरोप लगा है। इस मामले को अब आगामी उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी है। इस सीट पर अजीत प्रसाद को प्रमुख दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि सपा उन्हें मिल्कीपुर से टिकट दे सकती है। फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा को हराने के बाद अवधेश प्रसाद सपा के पोस्टर बॉय बनकर उभरे हैं। हालांकि उनके बेटे पर मारपीट के आरोप के बाद पार्टी का निर्णय बदल सकता है।
क्या है पूरा मामला
अयोध्या से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ अयोध्या के थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज हुआ है। अजीत के खिलाफ मारपीट, जबरन ले जाने और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन पर धारा 140(3), 115(2), 191 (3) और 351 (3) बीएनएस में मामला दर्ज हुआ है। अजीत प्रसाद समेत 3 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ ये मामला दर्ज किया गया है। ये मामला रवि तिवारी नाम के शख्स ने दर्ज कराया है ।