Main Slideखेल

चेन्नई टेस्ट: भारत ने दूसरी पारी 287 रनों पर की घोषित, बांग्लादेश के सामने 515 रनों का लक्ष्य

चेन्नई। भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम को दूसरी पारी के आधार पर 515 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 376 रन बनाए थे, जिसमें रविचंद्रन अश्विन का शतक शामिल था। बांग्लादेश की पहली पारी 149 रनों पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 287 रन बनाकर घोषित की।

आज बांग्लादेश को कम से कम 49 ओवर खेलने होंगे जिसके बाद पूरे दो दिन का खेल बचा रहेगा जिसके चलते इस मैच का परिणाम आना तय माना जा रहा है। आज के मैच का मुख्य आकर्षण शुभमन और रिषभ के शतक रहे। लंच के बाद मेहदी हसन मिराज को रिटर्न कैच देने से पहले रिषभ ने अपनी शतकीय पारी में 128 गेंद खेल कर 13 चौके और चार छक्के लगाये। पंत उस समय क्रीज पर आये थे जब भारत के तीन अहम विकेट गिर चुके थे। ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों ने उन्होने गिल के साथ मिल कर अपने खास अंदाज में बांग्लादेशी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया। यह उनके करियर का पांचवा शतक था।

पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर आये केएल राहुल (22 नाबाद) के साथ मिलकर गिल ने करियर का पांचवां शतक पूरा किया। गिल का शतक पूरा होने के बाद ड्रेसिंग रुम में हलचल तेज हो गयी जिसके बाद भारतीय पारी के घोषित होने के कयास लगाये जाने लगे। गिल ने अपनी शतकीय पारी में 243 मिनट क्रीज पर रह कर 176 गेंदे खेलीं और इस दौरान उन्होने 10 चौके और चार छक्के लगाये।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close