Main Slideराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को किया ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है।

वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने छतरू क्षेत्र के नैदघाम इलाके में घेराबंदी करके एक तलाशी अभियान शुरू किया और इस दौरान ही मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि छतरू पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वनक्षेत्र में सुरक्षा बलों के तलाशी दलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के चार जवान घायल हो गए और उनमें से दो जवान जेसीओ नायब सूबेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सेना ने भी दो जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close