एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया, दर्ज की लगातार पांचवीं जीत
नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम ने एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है। उसने अपने खेले गए पांचों मैचों में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मलयेशिया को 8-1 से रौंदा था। तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जापान को 5-1 से शिकस्त दी थी। वहीं, चौथे मैच में चीन को हरमनप्रीत की टीम ने 3-0 से हराया था।
आज के मैच में भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए। इन्हीं दोनों गोल की वजह से टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत मिली। जबकि पाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल अहमद नदीम ने किया।
पाकिस्तान की टीम ने भी टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने अब तक कुल 4 मैच खेले थे, जिसमें उसे 2 मैच में जीत मिली थी। जबकि 2 मैच टीम ने ड्रॉ खेले थे। पाकिस्तान ने मलेशिया और साउथ कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था, जबकि टीम ने जापान को 2-1 और चीन को 5-1 के अंतर से हराया था।