पेरिस पैरालंपिक में नोएडा के प्रवीण ने जीता गोल्ड, जानें आज का शेड्यूल
नई दिल्ली। हाई जंप एथलीट प्रवीण कुमार ने रिकॉर्ड प्रदर्शन की बदौलत टोक्यो के अपने सिल्वर मेडल को शुक्रवार को पेरिस में गोल्ड मेडल में बदल दिया। इस मेडल की बदौल भारत पैरालंपिक गेम्स की मेडल टैली में कनाडा और कोरिया जैसे देशों से आगे निकलने में सफल हो गया।
प्रवीण कुमार ने पुरुषों की हाई जंप T64 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस इवेंट में T44 वर्ग के खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं। छोटे पैर के साथ पैदा हुए नोएडा के प्रवीण (21 साल) ने 6 खिलाड़ियों में 2.08 मीटर से सत्र की सर्वश्रेष्ठ कूद लगाई और शीर्ष स्थान हासिल किया।
7 सितंबर को पेरिस पैरालंपिक में 10वें दिन का शेड्यूल इस प्रकार है:
रोड साइक्लिंग:
पुरुषों की रोड रेस सी 1-3 (मेडल राउंड): अरशद शेख – दोपहर 1.00 बजे
महिलाओं की रोड रेस सी 1-3 (मेडल राउंड): ज्योति गडेरिया – दोपहर 1.05 बजे
कैनो स्प्रिंट:
पुरुषों की केएल1 200 मीटर (सेमीफाइनल): यश कुमार – दोपहर 1.30 बजे
महिलाओं की वीएल2 200 मीटर (सेमीफाइनल): प्राची यादव – दोपहर 2.05 बजे
तैराकी:
पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 (हीट): सुयश जाधव – दोपहर 1.55 बजे
एथलेटिक्स:
पुरुषों की 400 मीटर टी47 (मेडल राउंड): दिलीप गावित – 12.29 सुबह (रविवार)